Adapted Driving Licence: जानिए दिव्यांग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है

Estimated reading time: 5 minutes

Adapted Driving Licence: अडाप्टेड ड्राइविंग लाइसेंस का मतलब होता है दिव्यांग ड्राइविंग लाइसेंस, Adapted Driving licence ऐसे दिव्यांगजनों का बनाया जाता है जो हाथ व पैर से लाचार होते हैं।

या फिर ऐसे लोग जिनकी एक आंख में समस्या है तो ऐसे लोगो को अडाप्टेड ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा दी जाती है।

Introduction

शारीरिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए संशोधित कर विशेष रूप से वाहन को तैयार किया जाता है, उनके चलाने के लिए ऐसे वाहनों को एजेंसी या डीलर द्वारा तैयार करवाया जाता है और बाद में आरटीओ में पंजीकरण के लिए भेजा जाता है।

2016 से पहले इसे Invalid carriage के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसे Adapted DL कहा जाता है। दिव्यांग ड्राइविंग लाइसेंस प्राइवेट क्षेत्र के लिए जारी किया जाता है कमर्शियल क्षेत्र के लिए जारी नहीं किया जाता ऐसे लाइसेंस धारक केवल कार और मोटरसाइकिल चला सकते हैं।

Adapted Driving Licence
Adapted Driving Licence

Eligibility Criteria for Adapted Driving licence

  • जिनके एक हाथ या वह एक पर नहीं है ऐसे लोग पात्र हैं अडाप्टेड ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए।
  • एक आंख नहीं है या फिर आंख होते हुए भी उस आंख से दिखाई नहीं देता है। ऐसे लोग भी पात्र हैं अडाप्टेड ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए।
  • वाहन चलाने में कामयाब होने पर ही उन्हें परिवहन विभाग की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा।

Types of Adapted Driving Licence

अडाप्टेड ड्राइविंग लाइसेंस या दिव्यांग ड्राइविंग लाइसेंस मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं:

  • ADPVH-1
  • ADPVH-2

ADPVH-1 मोटरसाइकिल को चलाने के लिए बनाया जाता है वहीं पर ADPVH-2 कार को चलाने के लिए बनाया जाता है।

Terms & Conditions for Issuing the ADL

According to Motor Vehicle Amendment Bill 2019 दिव्यांगजनों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाने के लिए कुछ शर्तें लागू की गई है :

  • आवेदक दिमाग की तौर पर ठीक होना चाहिए।
  • ड्राइविंग अच्छे तरीके से आनी चाहिए।
  • आवेदकों को मनोकुलर विजन टेस्ट कराकर रिपोर्ट विभाग को देनी होगी।
  • मनोकुलर विजन टेस्ट पास करना अनिवार्य है।
  • लर्निंग और परमानेंट में होने वाले कंप्यूटर एंड स्किल टेस्ट दोनों को पास करना जरूरी है।
  • अभी इस पर कोई स्पष्ट नियम नहीं है कि कितने परसेंट डिसेबल्ड होने पर ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा।
  • आप यह माने कि अगर आप 50% से 60% तक डिसएबल हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जा सकता है।
  • जिस व्यक्ति की एक आंख है उसकी आंख का विजन 6/12 होना चाहिए।
  • एक आंख वाले आवेदक की देखने की क्षमता 120 डिग्री को कवर करनी चाहिए इससे कम क्षमता होने पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनाया जाएगा।
  • आवेदक को 6 महीने के अंतराल में कोई भी गंभीर बीमारी ना हुई हो।
  • आवेदक के पास पहले से एक कस्टमाइज वाहन होना चाहिए।
  • वाहन आवेदनकर्ता के नाम पर दर्ज होना अनिवार्य है।
  • ADPVH-1 or ADPVH-2 लाइसेंस से आप सभी पब्लिक व्हीकल नहीं चला सकते हैं जैसा कि आम लोग सभी वाहन चलाते हैं।
  • ऐसे लाइसेंस से आप केवल ऑथराइज्ड सूटेबल वाहन ही चला सकते हैं।
  • अडॉप्टेड व्हीकल खरीदने पर आवेदक को 100% टैक्स में छूट दी जाएगी
  • विशेष रूप से (Especially) ऐसे लोगों का टोल टैक्स भी माफ रहेगा

Apply Procedure

Adapted driving licence बनाने के लिए आप चाहे तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं।ऑफलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए सभी शर्तों को पूरा करने के बाद आरटीओ ऑफिस में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।

For Online Apply visit Official Website and Fill the Form along with Supporting Documents & Fees Required.

आवेदक के सभी प्रकार के प्रमाण पत्र आवदेन की तिथी से पहले के बने होने चाहिए।

Parivahan sewa
Parivahan sewa

So यह भी पढ़ें – New Rules for Driving Licence in India 2024

Documents Required for Disabled Driving licence

  1. Address Proof
  2. Age Proof
  3. 3 Passport Size Recent Photograph
  4. Medical Certificate upto 50% (Form 1A)
  5. Own Vehicle Registration Certificate
  6. Monocular Certificate
  7. Self Declaration Form (Form1)

Address Proof में आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, गैस कनेक्शन बिल, हाउस रेंट एग्रीमेंट बिल या इलेक्ट्रिसिटी बिल दे सकते हैं।

Age Proof में आप बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, पैन कार्ड, या हाई स्कूल प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज दे सकते हैं।

Driving licence
Driving licence

so यह भी पढ़ें – Driving Licence New Rules in India

Fees Required for Disabled Driving Licence

  • Learning Licence Fees – ₹150
  • Learning Licence Test Fees – ₹50

Total Learning Licence Fees = ₹200

  • Driving Licence Fees – ₹200
  • Driving Licence Test Fees – ₹300
  • Form 7 Smart Card Fees – ₹200
  • Postal Fees – ₹50

Total Driving Licence Fees = ₹750

So यह भी पढ़ें – Types of Driving Licence in India

Obtaining the Driving Licence

सभी प्रकार के शर्तों और आवेदन को पूर्ण करने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस कम से कम 15 दिन और अधिकतम 30 दिनों के अंदर बना दिया जाता है। और आपके द्वारा दिए गए पते पर इंडिया पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाता है।

Copyright ©️ Technical Alokji

Conclusion –

अतः अब हम यह कह सकते हैं कि आप सभी को अडॉप्टेड ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाया जाता है इस विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी है। अगर फिर भी आपको कुछ ना समझ में आया हो तो आप मुझे यहीं पर कमेंट कर सकते हैं या फिर मुझसे व्यक्तिगत सोशल मीडिया हैंडल्स पर जुड़कर अपने प्रश्न सुझाव भेज सकते हैं। अपना कीमती समय देकर हमारी इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए दिल की गहराइयों से प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद।

FAQS: Adapted DL

दिव्यांग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की फीस कितनी होती है ?

दिव्यांग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कुल ₹750 रुपए लगते हैं।

Transport एवं RTO से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Leave a comment