Documents: किसी दूसरे की गाड़ी चलाते हैं तो इन दस्तावेजों हमेशा रखें साथ

Estimated reading time: 4 minutes

Documents: हम सब के साथ अक्सर ऐसा होता है कि हमारे नाम पर कोई गाड़ी पंजीकृत नहीं होती है। लेकिन हम अपने घर वालों की या फिर अपने दोस्तों की गाड़ियां चलाते हैं।

इसलिए यह ध्यान देना चाहिए कि आपका इसके लिए चालान भी हो सकता है ? नए नियम के अनुसार अब आप अगर दूसरों की गाड़ियां चलाते हैं तो आपके पास कुछ अतिरिक्त दस्तावेज होने चाहिए।

नहीं तो आपका चालान काटा जाएगा आइए आपको इस विषय पर पूरी जानकारी देते हैं।

Introduction

अगर आपके नाम पर कोई गाड़ी पंजीकृत नहीं है यानी कि आपके पास आपकी खुद की कोई गाड़ी नहीं है। और आप अपने माता-पिता भाई-बहन या फिर दोस्तों की गाड़ियां चलाते हैं। तब आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आपको कौन-कौन से दस्तावेज अपने साथ जरूर रखना चाहिए। ताकि आप किसी मुसीबत में ना पड़े और पकड़े जाने पर आपका चालान भी ना कटे।

यह भी देखें 👉 पुलिस के गैर कानूनी चालान से बचने का कानूनी तरीका

Documents Required to Riding your Parents Vehicle –

दस्तावेज़
Copyright ©️ Technical Alokji

अगर आप अपने परिवार में माता-पिता भाई-बहन की गाड़ियां चलाते हैं, तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए और इन दस्तावेजों को हमेशा अपने साथ जरूर रखना चाहिए ताकि आपका चालान ना कटा जा सके :

(A) 2 & 4 Wheeler चलाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

S.No.गाड़ी के दस्तावेजआपके दस्तावेज
01रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेटड्राइविंग लाइसेंस
02इंश्योरेंस पेपरहेलमेट या सीट बेल्ट
03पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेटआधार कार्ड या फिर
04पैन कार्ड
NOTE –
  • हेलमेट जो है वह BIS Certified एवं ISI Holmark का ही होना चाहिए। लोकल हेलमेट लगाएंगे तब भी आपका ₹2000 का अधिकतम चालान कट सकता है। सीट बेल्ट जरूर लगाए सीट बेल्ट नहीं लगने पर ₹1000 का चालान कट सकता है।
  • यहां पर आधार कार्ड आपकी पहचान का प्रमाण है जो यह साबित करता है। कि यह गाड़ी जो आप चला रहे हैं आपके फैमिली की ही है। अगर आप अपने पिता की गाड़ी चला रहे हैं। तब आरसी में आपके पिता का नाम होगा और आपके आधार कार्ड में भी आपके पिता का नाम होगा। या गाड़ी आपके भाई या बहन, मां के नाम है तो भी उन सभी दस्तावेजों में आपके पिता का नाम और आधार कार्ड में दर्ज आपके पिता के नाम से मैच किया जाएगा, जिससे यह साबित हो जाएगा कि यह गाड़ी आपके ही परिवार की है जिससे आपका चालान नहीं काटा जाएगा।
  • इससे यह भी साबित हो जाएगा कि यह गाड़ी चोरी की नहीं है।

(B) कमर्शियल वाहन चलाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

S.No.गाड़ी के दस्तावेजआपके दस्तावेज
01रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेटड्राइविंग लाइसेंस
02इंश्योरेंस पेपरसीट बेल्ट
03पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेटआधार कार्ड या फिर
04नेशनल परमिटपैन कार्ड
05फिटनेस सर्टिफिकेट
06टोल टैक्स रिसिप्ट
.

So यह भी देखें 👉 ट्रैफिक चालान कम या रद्द कैसे करवाए

Documents Required to Riding your Friends Vehicle –

अगर आप अपने मित्र की गाड़ी को चला रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर होने चाहिए :

  • कमर्शियल गाड़ी के लिए आप फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट और टोल टैक्स रिसिप्ट जरूर रखें। परमिट दो प्रकार की होती है नेशनल परमिट और स्टेट परमिट जिस प्रकार की आपकी गाड़ी है। उस प्रकार की आपके पास परमिट होना चाहिए।
  • साथ में कोई एक वास्तविक कारण भी होना चाहिए कि क्यों आप अपने मित्र की गाड़ी चला रहे हैं।
  • आधार कार्ड या पैन कार्ड से आपके डीएल की जांच होगी, जैसे Address, DOB, Name कि आपका डीएल कहीं फेक तो नहीं है।
  • आधार कार्ड में दर्ज पते को आपके आरसी में अंकित पते से मैच किया जाएगा।
  • यह देखा जाएगा कि दोनों आसपास के ही पते के हैं या नही।
  • अगर गाड़ी किसी दूसरे राज्य की है तो आप मुश्किल में पढ़ सकते हैं।
S.No.गाड़ी के दस्तावेजआपके दस्तावेज
01गाड़ी का पंजीकरण प्रमाण पत्रव्यक्तिगत ड्राइविंग लाइसेंस
02गाड़ी का बीमाहेलमेट या सीट
03गाड़ी का प्रदूषण प्रमाण पत्रआधार कार्ड या फिर पैन कार्ड
नोट-

• इस विषय पर यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं ।

यह भी देखें 👉 Documents Required to Riding the Vehicle in India

Reference

Frequently Asked Questions

Two Wheeler चलाने के लिए कौन से दस्तावेज साथ रखें ?

ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, हेलमेट।

Four Wheeler चलाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज साथ रखें ?

ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, सीट बेल्ट।

कमर्शियल वाहन चलाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ साथ रखें ?

ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, सीट बेल्ट, परमिट, फिटनेस पेपर, टोल टैक्स रसीद।

Conclusion

अब हम यह कह सकते हैं की आपको पूरी जानकारी मिल गई है। कि किसी दूसरे की गाड़ी चलाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आपके साथ रखना चाहिए।

अभी भी कुछ ना समझ में आया हो तो आप हमसे सोशल मीडिया हैंडल्स के थ्रू बातचीत कर सकते हैं।

अपना कीमती समय देकर हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए आपका प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद !!

Transport एवं RTO से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Leave a comment