Driving Licence Fees | 2 & 4 पहिया के डीएल बनवाने में कितनी फीस लगती है

Estimated reading time: 5 minutes

Driving Licence Fees: आज की यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आप सभी को लर्निंग लाइसेंस एवं ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के लिए कितनी फीस लगती है इस विषय में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

विशेष रूप से दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लाइसेंस बनवाने के लिए (लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस) की फीस कितनी होती है। इस विषय पर पूरी जानकारी आपको देंगे अतः आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

Learning Licence Apply Fees

Firstly हम आपको 2 पहिया और 4 पहिया के लर्निंग लाइसेंस आवेदन करने में लगने वाली फीस के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं-

Learning Licence Apply Fees:

  • 2 पहिया के लिए लर्निंग लाइसेंस आवेदन करने की फीस इस प्रकार है।
  • 150 + 50 = ₹200
  • जिसमें ₹150 लर्निंग लाइसेंस आवेदन करने की फीस है, और ₹50 आपके टेस्ट की फीस है।
  • 4 पहिया के लिए लर्निंग लाइसेंस आवेदन करने की फीस इस प्रकार है।
  • 150 + 50 = ₹200
  • जिसमें ₹150 लर्निंग लाइसेंस आवेदन करने की फीस है, और ₹50 लर्निंग लाइसेंस की टेस्ट फीस है।

यदि आप दो पहिया और चार पहिया के लिए लर्निंग लाइसेंस एक साथ आवेदन करते हैं, तब आपकी फीस कम लगेगी आइए आपको समझते हैं।

  • दो पहिया और चार पहिया के लिए लर्निंग लाइसेंस आवेदन करने की फीस इस प्रकार है।
  • 150 + 150 + 50 = ₹350
  • जिसमें ₹150 दो पहिया के लिए लर्निंग लाइसेंस आवेदन करने की फीस है।
  • ₹150 चार पहिया के लर्निंग लाइसेंस आवेदन की फीस है।
  • तथा ₹50 लर्निंग लाइसेंस की टेस्ट फीस है।
  • इसलिए अगर आप दोनों लाइसेंस को साथ में बनवाते हैं तो आपके ₹50 की बचत होती है।
  • लर्निंग लाइसेंस बनवाने के 30 दिनों के बाद और 180 दिनों के अंदर आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Read Also – जानिए आरटीओ से लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाया जाता है

Driving Licence Apply Fees

अब हम आपको 2 पहिया और 4 पहिया के ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने में लगने वाली फीस के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं-

Driving Licence Apply Fees:

2 पहिया के लिए ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने की फीस निम्नलिखित है।

  • 200 + 200 + 300 + 100 + 50 = ₹850
  • Basically जिसमें ₹200 आपके ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की फीस है।
  • ₹200 आपका फॉर्म 7 यानी की स्मार्ट कार्ड की फीस ₹300 है।
  • ड्राइविंग टेस्ट की फीस ₹100 है।
  • ₹100 रोड सेफ्टी की फीस है।
  • Finally ₹50 आपकी डाक फीस सम्मलित है।

4 पहिया के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए भी उतनी ही फीस ली जाती है।

4 पहिया के लिए ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने की फीस इस प्रकार है।

  • 200 + 200 + 300 + 100 + 50 = ₹850

यदि आप दो पहिया और चार पहिया के लिए ड्राइविंग लाइसेंस एक साथ आवेदन करते हैं तो फीस कुछ इस प्रकार ली जाती है-

  • 200 + 200 + 200 + 300 + 100 + 50 = ₹1050
  • Basically ₹200 दो पहिया के ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने की फीस है।
  • ₹200 चार पहिया के ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने की फीस है
  • ₹200 स्मार्ट कार्ड यानी कि फॉर्म 7 की फीस है।
  • ₹300 आपके ड्राइविंग टेस्ट की फीस है
  • ₹100 रोड सेफ्टी की फीस है।
  • ₹50 आपके घर के पते पर डाक द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस भेजने के लिए फीस ली जाती है।

अब यह बिल्कुल साफ हो चुका है कि आप दो पहिया और चार पहिया का लर्निंग लाइसेंस हो या फिर ड्राइविंग लाइसेंस हो एक साथ आवेदन करने पर आपके पैसे की बचत होती है।

Driving licence
Copyright ©️ Technical Alokji

Read Also – जानिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की अधिकतम उम्र क्या है

लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कैसे करना है

लर्निंग लाइसेंस या फिर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के लिए आपको भारत सरकार की ऑफिशल वेबसाइट परिवाहन सेवा पर जाना होता है।

Parivahan sewa
Parivahan sewa
Select state
Select Your State
Licence related services
Licence related services

यहां पर जाने के बाद अपने राज्य का चयन करें और ड्राइविंग लाइसेंस या फिर लर्निंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन करने का फॉर्म भरें और जमा करें।

संबंधित दस्तावेज और हमारे द्वारा बताई गई निर्धारित फीस का भुगतान करें। तथा एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट को प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लें।

यदि आपने आधार ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया के तहत आवेदन किया है तब आपको आरटीओ में जाने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन आपने बिना आधार ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया के आवेदन किया है तो आपको आरटीओ में जाकर अपने दस्तावेजों की जांच करवाना होगा और साथ ही अपने बायोमेट्रिक और सिग्नेचर को दर्ज करवाना होगा।

इस विषय पर आप हमारी यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं

Copyright ©️ Technical Alokji

Read Also – जानिए एलएमवी और हैवी लाइसेंस में क्या अंतर होता है

Conclusion:

अतः हम यह कह सकते हैं कि आपको को दो पहिया और चार पहिया के लिए लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की अधिकृत फीस के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है। यदि आपके मन में हमारे लिए कोई प्रश्न एवं सुझाव है तो आप हमें सीधे सोशल मीडिया हैंडल्स के थ्रू भेज सकते हैं।

अपना कीमती समय देकर हमारी इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए आपको प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद।

Frequently Asked Questions

Two Wheeler Driving Licence Fees in India ?

2 Wheeler Driving Licence Fees is ₹850. basically it’s depends on your State.

2 Wheeler & 4 Wheeler Driving Licence Fees in India ?

Both Vehicle’s Driving Licence Fees is ₹1050. But must assure from your State.

2 & 4 पहिया के लर्निंग लाइसेंस बनवाने की फीस कितनी है ?

दो और चार पहिया के लिए लर्निंग लाइसेंस बनवाने की ऑफिशियल फीस ₹350 है।

Transport एवं RTO से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Leave a comment