Driving Licence New Rules in India | ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम 2024

Estimated reading time: 5 minutes

Driving Licence New Rules in India: अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं ? तो आपको नए नियमों की जानकारी होना अति आवश्यक है।

क्योंकि अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो कुछ नए नियम आ चुके हैं ? जिसके तहत ही आपके ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे।

आज के इस पोस्ट में हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों में जो मुख्य बदलाव हुए हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं अतः इस पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

Introduction: Driving Licence New Rules in India

इस आर्टिकल पोस्ट में हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस और आरटीओ से संबंधित नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव जो हुए हैं। उसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं,

इस पोस्ट को अंततक पढ़ें और सभी लोगों तक शेयर भी जरूरकरें। आइए आपको नियमों के बारे में जानकारी दें –

Driving licence
Driving licence

Driving Licence Slot Quota

ऐसे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है जो लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टाइम और स्टॉल की बुकिंग करना चाहते हैं। उनका स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा है तो अब Morth ने अपने सभी डीटीओ/आरटीओ/एआरटीओ में स्टॉल को बढ़ाने का आदेश दिया है। जिससे ज्यादातर लोगों के स्लॉट बुक होंगे और सभी लोगों के लाइसेंस आसानी से बनाए जा सकेंगे।

Slot Quota:

क्रमांकअभीपहले
1लर्निंग लाइसेंस – 350लर्निंग लाइसेंस – 250
2ड्राइविंग लाइसेंस – 250ड्राइविंग लाइसेंस – 150
3अन्यकाम – 150अन्यकाम – to 100
अन्य काम – आरटीओ में अन्य काम का मतलब होता है। आपका ड्राइविंग लाइसेंस रिनुअल, ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस में पिता का नाम बदलवाना आदि जैसे कामों के लिए अलग से कोटा निर्धारित किया गया है।

One Nation One DL

नए नियमों के अनुसार देश भर में वन नेशन वन ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा लागू कर दी गई है। यह एक नया नियम है, जिस देश भर में किसी भी राज्य का बनाया गया ड्राइविंग लाइसेंस दूसरे राज्य में बिल्कुल मान्य होगा।

अब आप एक ड्राइविंग लाइसेंस से देश भर में कहीं पर भी किसी राज्य में ड्राइविंग आसानी से कर सकते हैं।

आपको उसे राज्य में जाकर नए ड्राइविंग लाइसेंस या एड्रेस चेंज करने की जरूरत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नए नियम

RTO Appointment : Driving Licence new Rules in India

अब आरटीओ में सभी अभ्यर्थियों के लिए निश्चित टाइम स्लॉट होगा। उसी डेट और टाइम पर एप्लीकेंट को आरटीओ में पहुंचकर अपना कामकाज करवाना होगा।

उस दिन नहीं पहुंचने पर आपका Slot को खारिज कर दिया जाएगा।

साथ ही आपको पुनः डेट और टाइम फिर से बुक करना होगा –

Driving licence new rules in India
RTO

बेहतर होगा कि आप इन दोनों स्लॉट में आसानी से बुकिंग करके निश्चित अवधि पर आरटीओ में पहुंच जाएं

  1. 10:00am to 12:00pm (Non Holidays)
  2. 12:30am to 02:30pm (Non Holidays)

Driving Licence Renewal

Accordingly to Motor Vehicle Act 1988 Section 15. (Renewal of Driving Licence)

अब ड्राइविंग लाइसेंस के ग्रेस पीरियड को अब बढ़ा दिया गया है। पहले आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की एक्सपायरी डेट के एक माह पहले और एक माह बाद तक ड्राइविंग लाइसेंस को बिना पेनल्टी के रिन्यूअल करवा सकते थे।

अब यह सुविधा और नया नियम लागू कर दिया गया है, कि ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायरी के 1 साल पहले और 1 साल बाद तक बिना लेट फीस और पेनल्टी के आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यूअल करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – बधाई हो अब Lmv Licence से चलाओ कमर्शियल वाहन

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट : Driving Licence new Rules in India

अब आरटीओ में आप सभी अपनी गाड़ी टेस्ट देने के लिए स्वयं से लेकर जाएंगे, और उस गाड़ी में इंडिकेटर साइड मिरर वगैरह सभी चीज होनी चाहिए।

DL Test
DL Test

आपकी गाड़ी फुल फिटनेस में भी होनी चाहिए, आरटीओ में अब फोर व्हीलर रिवर्स करने के टेस्ट में टाइमिंग को बढ़ा दिया गया है।

पहले यह समय 45 सेकंड था जिसको बढ़कर अभी 60 सेकंड यानी की 1 मिनट कर दिया गया है।

Driving Licence Endorsement

अब कोई भी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करता है एक साथ एक समय पर दो से अधिक क्लास ऑफ व्हीकल को ड्राइविंग लाइसेंस की कैटेगरी मैं नहीं जोड़ सकता है-

For Example :

  • MCWG + LMV (बनवा सकते हैं)
  • MCWG + LMV + TRANS (एक समय में नहीं बनवा सकते हैं)

LMV Licence Holders

जिनके पास LMV ड्राइविंग लाइसेंस है ऐसे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अब जिनके पास Lmv लाइसेंस है

ऐसे लोग किसी भी प्रकार की ओला, उबर एवं टैक्सी ऑटो चला सकते हैं।

किसी-किसी राज्यों में LMV लाइसेंस के साथ PSV बैज बनवाना अनिवार्य है।

Lmv लाइसेंस ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको भारत सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा – परिवाहन सेवा

Read Also – 15 साल पुरानी वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर आई बड़ी खुशखबरी जानिए

copyright ©️ Technical Alokji

FAQS: Driving Licence new Rules in India

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नए नियम ?

अब आप फेसलेस फैसिलिटी के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बिना आरटीओ जाए बिना टेस्ट दिए घर बैठे बनवा सकते हैं।

मोटरसाइकिल चलाने के लिए कौन सा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए ?

मोटरसाइकिल चलाने के लिए आप MCWG लाइसेंस बनवाए।

कार चलाने के लिए कौन सा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए ?

कर चलाने के लिए आपको LMV लाइसेंस बनवाना होगा।

स्कूटी चलाने के लिए कौन सा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए ?

स्कूटी चलाने के लिए आपको MCWOG लाइसेंस बनवाना चाहिए।

ट्रक चलाने के लिए कौन सा लाइसेंस बनवाना चाहिए ?

ट्रक चलाने के लिए आपको हैवी लाइसेंस बनवाना पड़ेगा।

निष्कर्ष

अतः हम कह सकते हैं कि आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए नए नियमों की पूरी जानकारी हो गई है।

आपको कुछ ना समझ में आया हो तो आप हमें सोशल मीडिया हैंडल्स के थ्रू अपने प्रश्न भेज सकते हैं।

अपना कीमती समय देकर हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए दिल की गहराइयों से प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद !!

Transport एवं RTO से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Leave a comment