DL Renewal: जानिए ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कैसे करवाएं | DL Renewal

Estimated reading time: 5 minutes

DL Renewal: इस पोस्ट में आपको जानकारी मिलेगी ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के बारे में अगर आपके पास भी एक ड्राइविंग लाइसेंस है।

तो वह एक निश्चित अवधि के लिए आता है एक वैधता के साथ में कुछ समय बाद वह एक्सपायर हो जाता है। तब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करवाना पड़ता है इसी के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Introduction

Driving Licence Renewal करवाने के संबंध में हम आपको इस ब्लॉग में चरणबद्ध तरीके से सबसे पहले अप्लाई प्रोसीजर, फीस, फिर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करवाने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज की जानकारी देंगे।

साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि कितने दिनो में आपका ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल हो जाता है। इन सभी विषयों पे आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं तो ध्यान से पढ़ें।

Driving licence
Driving licence

Apply Guidelines for Driving Licence Renewal

A) आप अपने राज्य के किसी भी आरटीओ या डीटीओ ऑफिस में जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल का ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन दे सकते हैं।

B) Apply कब करना है: आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के एक्सपायरी के 1 साल पहले एवं 1 साल बाद तक बिना पेनल्टी के आवेदन कर सकते हैं।

C) Driving Licence Renewal करवाते समय ये जरूर ध्यान में रखें की ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल ग्रेस पीरियड के अंदर ही होना चाहिए।

D) जबकि अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को ग्रेस पीरियड के अंदर ही Renewal करवा लेते हैं। तब आपके लाइसेंस पर जो renewal की तिथि मिलेगी, वह पुराने वाले लाइसेंस से आगे की मिलेगी।

E) 1 साल बाद ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करवाने पर रिनुअल डेट लाइसेंस पर नई मिलेगी। जिस दिन आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी होगा वही डेट आपके ड्राइविंग लाइसेंस पर प्रिंट होकर आएगी।

F) ये ध्यान रहे कि अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल दो सालों बाद करने के लिए आरटीओ में जाते हैं ! तो आरटीओ आपको मना कर सकता है जब तक आप ड्राइविंग टेस्ट पुनः नहीं देते और पास नहीं होते है।

Driving licence renewal
Driving licence renewal

Fees Required For Driving Licence Renewal

1 साल के अंदर DL Renewal कराने पर –

  1. Renewal Fees :- ₹200
  2. Form 7 or Smart Card :- ₹200
  3. Postal Fees :- ₹50
  4. Total Fees = ₹450

1 साल के बाद DL Renewal कराने पर –

• आपको ReTest भी देना पड़ सकता है

  1. Renewal Fees :- ₹300
  2. Form 7 or Smart Card Fees :- ₹200
  3. Postal Fees :- ₹50
  4. ReTest Fees :- ₹300
  5. Late Fees :- ₹1000/Year

Document Required for Driving Licence Renewal

  1. Application Form in Form 9.
  2. Medical certificate in Form 1A.
  3. Original Driving Licence.
  4. Authorised Fees.
  5. Acknowledgement Receipt.

So इसे भी पढ़ें – किसी दूसरे की गाड़ी चलाते हैं तो इन दस्तावेजो अपने साथ जरूर रखें

Driving licence
Driving licence

Apply Process Offiline mode

  1. सबसे पहले आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा यहां Click करें
  2. ऑफिशल वेबसाइट परिवहन सेवा पर जाने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करना होगा।
  3. उसके बाद अपने राज्य को सेलेक्ट करें।
  4. उसके बाद रिन्यूअल ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. Thereafter अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और डेट ऑफ बर्थ को भरें।
  6. उसके बाद आपको आपकी पूरी डिटेल दिखने को मिलेगी।
  7. अब आप अपने फॉर्म को भरें।
  8. अगर कुछ बदलाव करना हो तो करें।
  9. अब फीस का भुगतान करें।
  10. अंत में एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट को प्रिंट कर लें।
  11. और फिर उसके बाद अपने सारे दस्तावेज को लेकर एक निश्चित तिथि पर आरटीओ में जाके।
  12. अपने ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करवाने के लिए दस्तावेजों को आरटीओ में सबमिट कर दें।
Adhaar card
Adhaar card

Apply Process Online mode

अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस में पहले से आधार कार्ड लिंक है, आप ई केवाईसी के माध्यम से अपने ड्राइविंग लाइसेंस को घर बैठे ही Renewal करवा सकते है। आपको किसी आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

So यह भी पढ़ें – New Rules for Driving Licence in India

DL Delivery

सफलतापूर्वक अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यूअल करवाने के पश्चात आप सभी का ड्राइविंग लाइसेंस कम से कम 15 दिन और अधिकतम 30 दिनों के अंदर-अंदर आपके द्वारा दिए गए पते पर इंडिया पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाता है।

Copyright ©️ Technical Alokji

Read Also – RTO से फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं ! पूरी जानकारी

Conclusion

अतः अब हम यह कह सकते हैं कि आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करवाने के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी है।

इस विषय पर मैंने आपको सब कुछ बताया है, जैसे कि अप्लाई कब करना है, अप्लाई कैसे करना है, फीस कितनी लगती है, दस्तावेज कौन-कौन से लगते हैं, ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करवाने के लिए और आपका ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिनों बाद आपके घर के पते पर भेजा जाता है।

अभी भी कुछ ना समझ में आया हो तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं धन्यवाद।

FAQS: DL Renewal

क्या हम ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यूअल करवा सकते हैं ?

अगर आपने अपने ड्राइविंग लाइसेंस में आधार कार्ड को लिंक किया है ! तब आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करवा सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कितने दिनों में होता है ?

सफलतापूर्वक आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर आपका ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कर दिया जाता है।

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल की फीस क्या है ?

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल की ऑफिशियल फीस ₹450 है।

Driving Licence Renewal करवाने की पेनल्टी क्या है ?

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करवाने में देरी करते हैं ! तब ₹1000 हर साल आपके ऊपर पेनल्टी लगाई जाएगी।

क्या ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के बाद घर भेजा जाता है ?

जी हां ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के 30 दिनों के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है।

Transport एवं RTO से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Leave a comment