Duplicate DL: ड्राइविंग लाइसेंस खो गया या चोरी हो गया तो घर बैठे ऐसे बनवाए

Estimated reading time: 4 minutes

Duplicate Driving licence: डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए यह ध्यान दें कि अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस कहीं पर खो गया चोरी हो गया या फिर किसी कारणवश नष्ट हो गया है।

तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप अपना नया ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे ही बनवा सकते हैं, जिसे हम डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस के नाम से जानते हैं।

Introduction

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया या फिर चोरी हो गया है तो अपने लोकल पुलिस स्टेशन में जाकर पहले एफआईआर दर्ज़ करवाए और उसकी एक प्रति अपने साथ रखें। अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस मिस प्रिंट हो गया या फिर नष्ट हो गया है तो ऐसी स्थिति में आपको एफआईआर दर्ज करवाने की जरूरत नहीं है। यह ध्यान जरूर रखें की डुप्लिकेट डीएल बनाने के लिए आपको उस आरटीओ में जाना है, जहां पर अपने प्राथमिक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था।

Tems & Conditions

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 3 मुख्य अहर्ता एवं शर्तें लागू हैं :

  • यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया हो या चोरी हो गया हो।
  • यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस Defaced or Torn or Completely Written up हो गया हो।
  • यदि आपके ड्राइविंग लाइसेंस पर दर्ज फोटो Mismatch or Misprint हो गई हो।
Duplicate DL
Duplicate DL

Documents Required for Duplicate DL

For Online –

  • Driving Licence Number.
  • Adhaar Card Number.

For Offline –

  1. Application in Form 2.
  2. FIR Copy from Local Police Station (if Lost).
  3. Original Driving Licence (if Torn or Mutilated).
  4. Attested Copy of DL (if Lost).
  5. Form 1 (Self Declaration form).
  6. Driving licence No.
  7. Challan Clearance Report.
  8. Age Proof.
  9. Address Proof.
  10. Finally Print Fees Receipt.

Apply Process

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आपके पास दो माध्यम है जिसमें पहले है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन।

Read Also – ट्रैफिक चालान कम या कैंसिल कैसे करवाए

ONLINE PROCESS –

  • Firstly you should visit to Official Website
  • Then Select Licence Related Services.
  • Then Select your State.
  • Click on Apply for Duplicate DL.
  • Click on Continue.
  • Then Fill your DL No. & DOB.
  • Fill the Captcha then click on Proceed.
  • Then Fill your Form.
  • Finally Upload all Supportive Documents.
RTO
RTO

OFFLINE PROCESS –

ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रियों को पूर्ण करके अपने सभी दस्तावेजो लेकर आप आरटीओ जाके भी इन कार्यों को कर सकते है, दस्तावेज सब यही लगेंगे।

Read Also – ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नए नियम

Fees Required for Duplicate DL

  • ₹200 (Driving Licence Generation)
  • ₹200 (Smart Card/Form7)
  • ₹50 (Postal Fess)
  • Total – ₹450 INR

जिसमें की ₹200 आपके ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की फीस होती है ₹200 आपके स्मार्ट कार्ड यानी की फार्म 7 की फीस होती है। साथ ही साथ ₹50 का शुल्क आपके घर पर ड्राइविंग लाइसेंस को भेजने के लिए लिया जाता है।

Driving Licence Documents
Driving Licence

Processing Time –

सभी चरणो को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद कम से कम 15 दिनों और अधिकतम 30 दिनों के अंदर आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आपके दिए हुए पते पर भेज दिया जाता है।

बहुत सारे लोग परेशान होते हैं कि हमारा लाइसेंस कहां पर मिलेगा क्या हमें आरटीओ जाना होगा। लाइसेंस को लेने के लिए या नहीं ? इसलिए हम आपको जानकारी देना चाहते है। कि आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है आपका लाइसेंस आपके द्वारा दिए हुए पते पर इंडिया पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाता है।

So यह भी पढ़ें – New Rules for Driving Licence in India

इस विषय पर यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं –

copyright ©️ Technical Alokji

Conclusion

अतः अब हम यह कह सकते हैं कि आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के संबंध में पूरी जानकारी मिल गई है। यदि अभी भी कुछ ना समझ में आया हो तो आप यहां पर कमेंट्स कर सकते हैं या फिर मुझसे व्यक्तिगत सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से जुड़कर अपने प्रश्न सवाल या सुझाव भेज सकते हैं।

अपना कीमती समय देकर हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए आप सभी का प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद। जय हिन्द

FAQS: Duplicate Driving Licence

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कितनी फीस लगती है ?

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ₹450 की फीस लगती है।

क्या हम डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बना सकते है ?

जी हां ! आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवा सकते हैं।

क्या डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पुलिस में कंप्लेंट करना अनिवार्य है ?

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है या चोरी हो गया है तो फिर आपको लोकल पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवानी होगी।

What is the Full Form of Duplicate DL ?

The Full Form of Duplicate DL is Duplicate Driving Licence.

Transport एवं RTO से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Leave a comment