Fitness Certificate: आरटीओ से गाड़ियों का फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं

Estimated reading time: 6 minutes

Vehicle Fitness Certificate: आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे की गाड़ियों का फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे बनवाया जाता है। साथ ही साथ रिन्यूअल कैसे करवाया जाता है। इसलिए आपसे यह अनुरोध है कि इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक जरुर पढ़े। ताकि आपको पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ जाए।

Introduction

  • Heavy/Transport or Commercial वाहनों का पब्लिक रोड पर चलने के लिए इनका फिट होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। इन गाड़ियों का RTO से Fitness Certificate जारी किया जाता है।
  • हैवी कमर्शियल वाहन पब्लिकली रोड पर चलते हुए अगर फिट नहीं रहेंगे तो इससे भारी दुर्घटना हो सकती है।
  • फिटनेस सर्टिफिकेट ज्यादातर कमर्शियल वाहनों का बनाया जाता है।
  • प्राइवेट वाहनों का Road Worthiness Certificate बनाया जाता है।
  • ध्यान रखें कि गाड़ियो का फिटनेस सर्टिफिकेट आरटीओ द्वारा बनाया जाता है।
  • आइए अब मैं आपको वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देता हूं।
FC
FC

Documents Required for Grant of Fitness Certificate

  1. Application in Form CFA (New)
  2. Application in Form CFRA (Renewal)
  3. Registration Certificate of Vehicle
  4. Vehicle Insurance Papers
  5. Fitment of SLD (Speed Limit Device)
  6. Vehicle Tax Receipt
  7. Vehicle Emission Certificate
  8. Form 22 {Road Worthiness Certificate} (if any)
  9. Farmeter Calibration Certificate for Auto/Taxi
  10. Form 21 (Vehicle Sale Certificate)

Documents Required for Renewal of Fitness Certificate

  1. Vehicle Registration Certificate
  2. Pollution Under Control Certificate
  3. Vehicle Insurance Papers
  4. Vehicle Permit
  5. Tax Token Receipt

अब मैं आपको वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए आवदेन कैसे आवेदन करना है उसके बारे में जानकारी देने वाला हूं।

Apply Procedure

वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपके पास दो माध्यम उपलब्ध हैं –

1. Online Process

  • Step 1: Visit the official website of the Parivahan portal.
  • Step 2: Click on “Vehicle Related Services” from the Online Services section.
  • Step 3: Select the state of residence from the drop-down list.
  • Step 4: On the next page, enter the vehicle registration number and click on the “Proceed” button.
  • Step 5: Select “Apply for Fitness Certificate” and read the instructions. Acknowledge the instructions and click on “Proceed”.
  • Step 6: Input the vehicle chassis number and the registered mobile number and click on “Generate OTP”.
  • Step 7: Now Enter the OTP to view the vehicle details. Verify the same, fill out the vehicle insurance details, and click on the “Payment” button.
  • Step 8: Pay the applicable fees via the available digital payment modes.
  • Step 9: An application number will be generated. Also, download the online receipt for future reference.
  • Step 10: After that, Visit the RTO with your vehicle and relevant documents and complete the vehicle inspection.
Parivahan sewa
Parivahan sewa

2. Offline Process

  • Step 1: Obtain all the necessary application forms from the RTO or via the Parivahan portal.
  • Step 2: Fill the forms and compile the required documents.
  • Step 3: The RTO and submit the application along with the documents.
  • Step 4: Pay the applicable fees at the fee collection counter.
  • Step 5: Visit the RTO with your vehicle for inspection on the date.

Fees Required for Conducting Test or Grant or Renewal of Fitness Certificate

  1. 2 Wheeler – Now ₹1000 and ₹400 Automated (Before ₹200 Manually)
  2. 4 Wheeler – Now ₹5000 and ₹600 Automated (Before ₹400 Manually)
  3. 3 Wheeler – Now ₹7000 and ₹600 Automated (Before ₹400 Manually)
  4. Commercial – Now ₹12500 and ₹1000 Automated (Before ₹600 Manually)

Late Fees

  1. 2 Wheeler₹300/Month
  2. 4 Wheeler₹500/Month
  3. 3 Wheeler₹500/Month
  4. Commercial ₹500/Month
  5. Grant or Renewal of Fitness Certificate Fees – ₹200
  6. Letter of Authority Grant or Renewal ₹1500
  7. An Appeal Under Rule 70 – ₹3000
  8. Issue of Duplicate letter of Authority – ₹7500

Obtaining Process or Download of your Fitness Certificate

आप अपना फिटनेस सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं उसके लिए निम्नलिखित चरणो का पालन करें।

  • Step 1: Log on to Parivahan’s official website.
  • Step 2: Then Click on “Online Services” and select “Vehicle Related Services” from the drop-down list.
  • Step 3: Select the state of residence, input your vehicle registration number and click “Proceed”.
  • Step 4: Select “Download Document” and click on “Print Fitness Certificate”.
  • Step 5: Input the vehicle registration number and application number.
  • Step 6: Finally Click on “Verify Details” and follow the instructions to print/download the vehicle Fitness Certificate.

यह भी पढ़ें – किसी दूसरे की गाड़ी चलाते हैं तो इन दस्तावेजों को हमेशा रखें साथ नहीं तो चालान पक्का

Important NOTE

  • आने वाले दिनों में नए नियमों के तहत अब वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट के दम पर ही वाहनों का पुनः पंजीकरण किया जाएगा।
  • अगर आपका गाड़ी चाहे प्राइवेट हो या फिर कमर्शियलवाहन फिटनेस सर्टिफिकेट टेस्ट पास कर लेगी तो ही आपकी गाड़ी का पुनः पंजीकरण किया जाएगा।
  • आने वाले दिनों में नए नियमों के तहत गाड़ियों का फिटनेस सर्टिफिकेट मैन्युअल की जगह ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्ट ट्रैक पर होगा।
  • फिटनेस टेस्ट करने के लिए फिटनेस टेस्ट सेंटर में अपनी गाड़ी को लेकर जाना अनिवार्य है।
  • फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाने पर आवेदक को दो मौके और दिए जाएंगे।
  • आने वाले दिनों में नए नियमों के तहत फिटनेस सर्टिफिकेट गाड़ियों के लिए काफी अहम हो जाएगा।
  • 15 वर्ष पुराने वाहनों के लिए भी फिटनेस सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • फिटनेस सर्टिफिकेट रिनुअल करवाने के लिए भी आप ऑनलाइन आवेदन आरटीओ में दे सकते हैं।
  • वाहन का इंजन नंबर और चेचिस नंबर का पेंसिल प्रिंट लगाना अनिवार्य है।
  • फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आप फीस का भुगतान ऑनलाइन ही कर सकते हैं।

यह भी पढें – नए वाहनों के Registration कैसे करवाए

Taxes
Taxes

Validity of Vehicle Fitness Certificate

  • Private Vehicle – प्राइवेट वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट पहले 15 सालों के लिए मान्य होगा उसके बाद प्रत्येक 5 सालों पर Renewal करना होगा।
  • Commercial vehicles – 8 वर्ष तक कमर्शियल वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट 2 वर्ष के लिए मान्य होगा। उसके बाद 8 वर्ष से ज्यादा पुराने कमर्शियल वाहनों को प्रत्येक वर्ष फिटनेस सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा।
इस Topic पे YouTube Video देखें ☝️☝️☝️☝️

Conclusion

अब हम यह कह सकते हैं कि आपको वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई है। अगर आपको अभी भी ना समझ में आया हो तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक दोबारा ध्यान से पढ़ें। अगर फिर भी ना समझ में आए आपको तो आप हमें डायरेक्ट सोशल मीडिया हैंडल के थ्रू अपने प्रश्न एवं सुझाव भेज सकते हैं। अपना कीमती समय देकर हमारी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए दिल की गहराइयों से आपका प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद।

Transport एवं RTO से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Leave a comment