LMV Vs Heavy Licence | जानो एलएमवी और हैवी लाइसेंस में क्या अंतर होता है

Estimated reading time: 6 minutes

LMV Vs Heavy Licence: देशभर में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनको ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है।

उन्हें कौन सा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है, किस कैटेगरी में वो कौन सी गाड़ियां चला सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस के सभी वर्गों में अंतर क्या होता है।

इस विषय पर लोगों को पूर्ण जानकारी नहीं होती है इसलिए अक्सर ऐसे लोग धोखा खा जाते हैं।आज के इस पोस्ट में हम आपको एलएमवी लाइसेंस और हैवी लाइसेंस में क्या अंतर होता है।

उसके बारे में पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। अतः सभी से अनुरोध है कि इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें ताकि आप सभी को पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ जाए।

एलएमवी लाइसेंस का परिचय: Lmv vs Heavy Licence

Lmv Licence ड्राइविंग लाइसेंस का ही एक भाग होता है जिसको चार पहिया वाहनों को चलाने के लिए बनाया जाता है।

एलएमवी लाइसेंस का फुल फॉर्म लाइट मोटर व्हीकल (Light Motor Vehicle) होता है।

एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस को आप ऑनलाइन आवेदन करके या फिर सीधे आरटीओ में पहुंचकर ऑफलाइन माध्यम से भी बनवा सकते हैं।

अगर आप प्राइवेट चार पहिया वाहनों को चलाना चाहते हैं। आपको एलएमवी एनटी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहिए।

अगर कमर्शियल वाहनों को चलाना चाहते हैं तो आपको एलएमवी टीआर लाइसेंस बनवाना चाहिए।

So यह भी पढ़ें – बधाई हो अब एलएमवी लाइसेंस से चलाओ कमर्शियल वाहन

Driving licence
Copyright ©️ Technical Alokji

हैवी लाइसेंस का परिचय: Lmv vs Heavy Licence

हैवी लाइसेंस भी ड्राइविंग लाइसेंस का ही एक भाग होता है, हैवी लाइसेंस भारी मालवाहक एवं भारी यात्री वाहनों को चलाने के लिए बनाया जाता है।

इसको को दो अन्य नामो से भी जाना जाता है –

जिसमें पहले नाम है, कमर्शियल लाइसेंस और दूसरा नाम है एचएमवी लाइसेंस।

एचएमवी लाइसेंस का फुल फॉर्म हेवी मोटर व्हीकल ( Heavy Motor Vehicle) होता है।

हैवी लाइसेंस को आप सीधे आरटीओ में जाकर नहीं बनवा सकते हैं ! इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में दाखिला लेकर एक प्रमाण पत्र हासिल करना होता है।

ये भी पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नए नियम जानिए

Vehicle Documents
Copyright ©️ Technical Alokji

एलएमवी और हैवी लाइसेंस में अंतर –

क्रमांक
(S.No.)
एलएमवी लाइसेंस (LMV Licence)हैवी लाइसेंस (Heavy Licence)
01इसका फुल फार्म “Light Motor Vehicle“. होता है।इसका फुल फार्म “Heavy Motor Vehicle“. होता है।
02इस लाइसेंस को बनवाने के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।इस लाइसेंस को बनवाने के लिए आपकी उम्र 20 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
03एलएमवी लाइसेंस को बनवाने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होनी चाहिए।हैवी लाइसेंस को बनवाने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता अगर नहीं भी है, तो भी आपका लाइसेंस बनाया जाएगा।
04इस लाइसेंस से आप केवल चार पहिया वाहनों को चला सकते हैं।इस लाइसेंस से आप केवल भारी माल वाहक या फिर भारी यात्री वाहक बीबीवाहनो को चला सकते हैं।
05इस प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस से आप 7500 किलो तक या उसके अंदर के वजन की गाड़ियों को चला सकते हैं।इस प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस से आप 7500 किलो से ऊपर की वजन की गाड़ियों को चला सकते हैं।
06इस लाइसेंस को बनवाने के लिए अगर आपके पास अनुभव नहीं है तो भी आपका लाइसेंस बनाया जाएगा।हैवी लाइसेंस को बनवाने के लिए गाडियों को चलाने का आपके पास अनुभव का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
07एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए यदि आपके पास पर्याप्त ट्रैफिक नियमों का ज्ञान नहीं है तो भी आप इसे बनवा सकते हैं।हैवी लाइसेंस को बनवाने के लिए आपके पास पर्याप्त रोड एवं ट्रैफिक नियमों की जानकारी होनी चाहिए।
08यदि आपके पास पहले से कोई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो भी आप एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।हैवी ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए आपके पास 1 वर्ष पुराना एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
.

IMPORTANT NOTE –

  1. एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर या फिर ड्राइविंग स्कूल में दाखिला लेने की आवश्यकता नहीं होती है।
  2. जबकि हैवी ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए या फिर रिन्यूअल करवाने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में दाखिला लेकर प्रमाण पत्र हासिल करना जरूरी होता है।
  3. एक हैवी लाइसेंस को बनवाने के लिए एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की तुलना में फीस अधिक लगती है।
  4. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदन कर्ताओं को रोड पर लगे।
  5. ट्रैफिक साइन एवं बोर्ड की पूरी जानकारी एवं उसको अच्छे से पढ़ना आना चाहिए।
  6. एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए आप सीधे आरटीओ में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  7. हैवी लाइसेंस को बनवाने के लिए आप सीधे आरटीओ में जाकर आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  8. इसके लिए आपको मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल में दाखिला लेना होता है।
  9. एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यूअल करवाने के लिए आपको कोई कोर्स नहीं करना पड़ता है।
  10. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यूअल करवाने के लिए आपको ड्राइविंग स्कूल से ड्राइवर रेमेडियल कोर्स करना पड़ता है।
  11. एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन परिवाहन सेवा से कर सकते हैं।

Read Also – जानिए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस को कैसे बनवाया जाता है

Copyright ©️ Technical Alokji

निष्कर्ष:

अंत में अब हम यह कह सकते हैं कि आप सभी को एलएमवी और हैवी लाइसेंस में क्या अंतर होता है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है।

आपको कुछ ना समझ में आया हो तो आप हमसे सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

अपना कीमती समय देकर हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

FAQS: LMV vs Heavy Licence

What is Mean by LMV Licence ?

LMV Licence Stands for Light Motor Vehicle.

What is Mean by HMV Licence ?

HMV Licence Stands For Heavy Motor Vehicle.

क्या हम बिना आरटीओ जाए हैवी लाइसेंस बनवा सकते हैं ?

यदि आप ड्राइविंग स्कूल से प्रशिक्षण कर लेते हैं तो आप बिना आरटीओ जाए हैवी लाइसेंस बनवा सकते हैं।

एलएमवी लाइसेंस से हम कौन-कौन सी गाड़ियां चला सकते हैं ?

एलएमवी लाइसेंस से आप 7,500 किलो वजन के अंदर की चार पहिया वाहनों को चला सकते हैं।

हैवी लाइसेंस से हम कौन-कौन सी गाड़ियां चला सकते हैं ?

हैवी लाइसेंस से आप कमर्शियल भारी मालवाहक एवं भारी यात्रीवाहक वाहनों को चला सकते हैं।

Transport एवं RTO से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Leave a comment