New Rules: Driving Licence new rules form 1 February 2024 in India

Estimated reading time: 5 minutes

New Rules: आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं New Rules for Driving Licence in India के बारे में जोकि 1 February 2024 से देश भर में लागू हो जायेंगे।

Introduction

दोस्तों 1 फरवरी 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों में पांच बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका इंपैक्ट सीधा आपके ऊपर पढ़ने वाला है आपको नए नियमों की जानकारी होना अति आवश्यक है। इसलिए चलिए आपको जानकारी देते हैं ड्राइविंग लाइसेंस जुड़े नियमों में पांच बड़े बदलाव जो होने जा रहे हैं वह क्या है।

1st Update; New Rules for Driving Licence in India

Accordingly to Motor Vehicle Act 1988 Section 8 – The Grant of Learner Licence :

I) अब आपके लिए Nearest or District के ही RTO में Learner Licence Apply करने की बाध्यता खत्म कर दी गई है।

ii) अब आप अपने स्टेट के किसी भी आरटीओ में लर्नर लाइसेंस अप्लाई कर सकते हैं जहां आपकी सुविधा हो।

iii) पूरी प्रक्रिया लर्नर लाइसेंस अप्लाई करने की ऑनलाइन कर दी गई है।

iv) अब आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे ही लर्नर लाइसेंस बनवा सकते हैं।

v) Online Contactless Service or Faceless Facelity के तहत ये सुविधा मिलेगी।

ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस आवेदन करने के लिए आप भारत सरकार की ऑफिशल वेबसाइट परिवहन सेवा पर जा सकते हैं ! ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां पर क्लिक करें

2nd Update; Driving Licence New Rules 2024

Accordingly to Motor Vehicle Act 1988 Section 9 – Grant of Driving Licence :

1) ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी अब आप अपने स्टेट के किसी भी आरटीओ में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

2) साथ ही साथ हैवी लाइसेंस बनाने के लिए आठवीं पास होने की बाध्यता खत्म कर दी गई है।

3) यानी कि अगर आपको पढ़े-लिखे नहीं भी हैं तो भी आपका हैवी लाइसेंस बनाया जाएगा।

4) ड्राइविंग लाइसेंस की टेस्ट में भी बड़ा बदलाव किया जा रहा है। किसके तहत अगर आप ड्राइविंग टेस्ट तीन बार फेल हो जाते हैं तो चौथी बार में आपको रेमेडियल ड्राइवर ट्रेनिंग कोर्स करना पड़ेगा।

5) गौरतलब है कि अभी तक आप तीन ड्राइविंग टेस्ट एक हफ्ते के अंतराल में दे सकते थे। लेकिन अब चौथा टेस्ट भी जोड़ा गया है जिसको देने के लिए आपको यह कोर्स करना पड़ेगा।

यह भी पढें 👉 Heavy Licence online apply

Driving Licence
Driving licence

3rd Update; Driving Licence new Rules 2024

Accordingly to Motor Vehicle Act 1988 Section – 11 Addition to Driving Licence :

अब अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में कोई और Category जोड़ना चाहते हैं, तो आप अपने राज्य के किसी भी RTO से यह काम करवा सकते हैं, इसके लिए भी आरटीओ की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 Types of Driving Licence in India

4th Update; New Rules for Driving Licence in India

Accordingly to Motor Vehicle Act 1988 Section 14 – Currency of Licence :

A) तो नए नियम के अनुसार आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता को बढ़ा दिया गया है। उदाहरण स्वरूप Commercial Licence की वैधता पहले 3 साल थी जिसको बढाकर अभी 5 साल कर दिया गया है जैसे कि Hazardious Licence की वैधता पहले 1 साल थी अभी उसको बढ़ाकर 3 साल कर दिया गया है। वहीं पर नॉर्मल लाइसेंस या प्राइवेट लाइसेंस की वैधता आपकी उम्र के अनुसार अब रहेगी।

  • 18 to 30 Years Age of People – then the validity of DL is till the 40 years of your age.
  • For the 30 Years to 50 Years Age of People then the validity of DL is 10 Years.
  • 50 to 55 Years of People then the validity of the DL is till 60 years of your Age.
  • Above 55 then the validity of the driving licence is 5 Years.
  • ध्यान रहे कि यह वैधता आपके नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और रिन्यूअल करवाने दोनों के लिए ही अब मान्य होगी।
  • जबकि पहले के समय में यह व्यवस्था लागू नहीं थी। पहले आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता 10 वर्ष सभी को दी जाती थी।
Driving licence
Driving licence

5th Update or Amendment in Driving Licence Rules

Accordingly to Motor Vehicle Act 1988 Section 15 – Renewal of Driving Licence :

नए नियम के तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस के ग्रेस पीरियड को बढ़ा दिया गया है। पहले आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के एक्सपायरी डेट से एक माह पहले एवं एक माह बाद तक बिना पेनल्टी के रिन्यूअल करवा सकते थे

जबकि अब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को एक्सपायरी डेट से 1 साल पहले और 1 साल बाद तक बिना लेट फीस और पेनल्टी के रिन्यूअल करवा सकते हैं। विशेष रूप से यह जरूर ध्यान रखें की 1 साल बाद में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करवाने के लिए आपको एक टेस्ट भी देना पड़ेगा इसलिए समय रहते ड्राइविंग लाइसेंस को रेनवाल करवा लें। पहले पुनः ड्राइविंग टेस्ट देने की प्रक्रिया प्रत्येक 5 साल पर होती थी।

आप इस विषय पर हमारी YouTube Video भी देख सकते हैं।

Driving Licence New rules 2024 ☝️☝️

Conclusion

अतः अब हम यह कह सकते हैं कि आपको पांचो अपडेट या फिर चेंज जो ड्राइविंग लाइसेंस की नियमों में हो रहे हैं वह सब कुछ समझ में आ गया है। अगर आपको अभी भी ना समझ में आया हो कुछ तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक एक बार दोबारा ध्यानपूर्वक पढ़ें। फिर भी कुछ ना समझ में आए तो आप हमें डायरेक्ट सोशल मीडिया हैंडल्स के थ्रू अपने प्रश्न एवं सुझाव मुझे भेज सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं। अपना कीमती समय देकर हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए आपका दिल की गहराइयों से प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद।

Transport एवं RTO से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Leave a comment