Driving Licence Rules: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नए नियम जानिए

Estimated reading time: 5 minutes

इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं New Driving Licence Rules in India के बारे में नए साल में Driving Licence से जुडे नियमों में 5 बड़े बदलाव हुए है जिनको आपको जरूर जानना चाहिए। अतः आपसे अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें। ताकि आपको पांचो नए नियमों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाए।

1st Update: New Driving Licence Rules in India

  1. देशभर में पहला बड़ा बदलाव वाहनों के संबंध में हुआ है, नए साल से नए नियमों के तहत देश भर में प्रेशर हॉर्न एवं मोडिफाइड साइलेंसर पर पूर्णतया रोक लग जाएगी
  2. अब आप प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे वहीं हॉर्न एक्सेप्टेबल होंगे जिनकी ध्वनि 80db डेसीबल से कम होगी
  3. अगर आप अलग से साइलेंसर लगवाएंगे या मोडिफाइड साइलेंसर आप लगवाते हैं तो इसे भी अवैध माना जाएगा
  4. गलती करने पर पकड़े जाने पर पहले ₹2000 का चालान एवं फिर से पकड़े जाने पर ₹5000 का चालान कटेगा
  5. Accordingly to Motor Vehicle Act 1988 Section 177 में चालान कटेगा
Driving licence
Driving licence

2nd Update: New Driving Licence Rules in India

  1. हमारा दूसरा महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक बदलाव ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा है, नए साल से देशभर में वन नेशन वन डीएल का नियम लागू हो गया है। इसमें नियम के तहत अब आप देश भर में किसी भी राज्य में अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। और उसे ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर आप देश के किसी भी राज्य में जाकर गाड़ियां आराम से चला सकते हैं आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।
  2. वन नेशन और वन डीएल का रूल लागू होने से देश के लाखों डीएल धारकों के लिए खुशखबरी आई है।
  3. क्योंकि अब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस से बिना रोक-टोक देश भर में गाड़ियां आराम से चला सकेंगे किसी भी राज्य का ड्राइविंग लाइसेंस आप बनवाकर और दूसरे राज्य में जाकर आराम से अपनी नौकरी और गाड़ी दोनों चला सकते हैं और आराम से अपनी रोजी-रोटी चला सकते हैं
  4. इस नए नियम के तहत उन लोगों को बहुत बड़ा फायदा होगा जो लोग नौकरी या रोजगार की वजह से एक रात से दूसरे राज्य में जाते हैं, और वहां जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज करवाते हैं, अब ऐसे लोगों के यह प्रॉब्लम दूर हो गई है।

यह भी पढें : Types of Driving Licence in India

3rd Update:

  1. Accordingly to Judgement of Allahabad High court हाल ही में माननीय हाई कोर्ट इलाहाबाद में ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को पड़ी राहत प्रदान की है
  2. माननीय हाई कोर्ट के आदेश अनुसार अब ड्राइविंग लाइसेंस असली हो या नकली दुर्घटना के वक्त वाहन मालिक की मृत्यु हो जाने पर बीमा कंपनियां क्लेम देने से इनकार नहीं कर सकती हैं
  3. इंश्योरेंस कंपनियों को इंश्योरेंस देने से पहले ही यह सुनिश्चित करना होगा।
  4. कि उस आवेदनकर्ता का ड्राइविंग लाइसेंस असली है या नहीं है।
  5. क्लेम के वक्त यह तर्क देना कि बीमाधारक का डीएल वैध नहीं है यह स्वीकार नहीं किया जाएगा
  6. इस नए नियम के तहत बहुत सारे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
  7. क्योंकि बीमा कंपनियां अक्सर यही कहकर क्लेम देने से इनकार कर देती हैं।
  8. नए नियम लागू होने पर अब ऐसा नहीं चलेगा क्लेम हर हाल में देना पड़ेगा
Driving Licence
Driving licence

4nd Update: New Driving Licence Rules in India

  1. हमारा चौथा और महत्वपूर्ण बदलाव ड्राइविंग लाइसेंस के स्लॉट बुकिंग या Appointment से जुड़ा है
  2. आवेदन कर्ता को उसके निश्चित टाइम स्लॉट पर ही आरटीओ जाना पड़ेगा
  3. अपने स्लॉट के दिन आवेदनकर्ता आरटीओ में पहुंचकर अपने काम नहीं करवाता है तो स्टॉल को रिजेक्ट कर दिया जाएगा
  4. पुनः अपॉइंटमेंट और स्लॉट बुक करने के लिए आपको फिर से फीस का भुगतान करना होगा

यह भी पढ़े : Driving Licence Renewal process in India

5th Update:

  1. हमारा आखिरी और पांचवा बदलाव यह है कि देशभर में बर्थ एंड डेथ अमेंडमेंट बिल 2023 यानी की जन्म और मृत्यु पंजीकरण विधेयक 2023 लागू हो गया है।
  2. दरअसल अगर अब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं
  3. तो आपके पास प्रूफ आफ बर्थ में एक और दस्तावेज़ जुड़ गया है जोकि है BIRTH CERTIFICATE.
  4. अब आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के अलावा बर्थ सर्टिफिकेट से भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बड़ी आसानी से बनवा सकेंगे।
  5. आपको अब किसी अतिरिक्त डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी बर्थ सर्टिफिकेट पूर्ण होगा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए।
  6. बर्थ सर्टिफिकेट अकेला भी पर्याप्त है क्योंकि इसमें पता और जन्म दोनों अंकित होता है।
New Rules for Driving Licence in India

Conclusion

अंत में अब हम यह कह सकते हैं कि आपको ड्राइविंग लाइसेंस में हुए पांचो बड़े बदलाव अच्छे से समझ में आ गए हैं। यदि आपको अभी भी कुछ ना समझ में आया हो तो आप हमें डायरेक्ट सोशल मीडिया हैंडल्स के थ्रू अपने प्रश्न एवं सुझाव भेज सकते हैं। अपना कीमती समय देकर हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए आपका दिल की गहराइयों से प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद।

Transport एवं RTO से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Leave a comment