NOC: गाडियों के लिए एनओसी कैसे बनवाए | No Objection certificate

Estimated reading time: 5 minutes

NOC: बनवाने से पहले आप सभी को यह जरूर समझना चाहिए कि आखिर एनओसी क्या होती है ? और यह किसलिए बनवाई जाती हैं ? तो चलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं। लेकिन इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए।

Introduction

यदि वाहन मालिक अपनी गाड़ी बेचना चाहता है या फिर अपना मालिकाना हक किसी को देना चाहता है।

चाहे अपने राज्य के अंदर ही या फिर राज्य के बाहर तो वाहन मालिक को NOC का आवदेन करना पड़ता है।

Basically The Full Form of NOC is No Objection Certificate.

Registration
NOC

Guidelines for NOC Apply

जहां पर आपकी गाड़ी का प्राइमरी रजिस्ट्रेशन पहले हुआ था ! उसी आरटीओ अथॉरिटी में आपको एनओसी के लिए आवेदन देना होता है।

  • एनओसी का आवेदन Motor Vehicle Act 1988 के Section No. 48 के तहत होता है।
  • एनओसी का आवदेन Form 28 में होता है।
  • अगर आपकी गाड़ी पर कोई Tax बकाया है। तब सबसे पहले उसका भुगतान करें तभी NOC का आवेदन करना चाहिए।
  • CMVR 1989 (Central Motor Vehicle Rules) के Rule No 81 के तहत फीस ली जाएगी।
  • एनओसी का आवेदन आप Online और Offline दोनों माध्यमों में कर सकते हैं।

NOC Apply Process

एनओसी आवेदन के लिए आपको MoRTH की Official Website पे जाके आवदेन देना होगा

Steps –

  • ऑनलाइन एनओसी आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
  • फिर Vahan Portal पे जाए।
  • Then Vehicle Realted Services पे जाए।
  • फिर Online Services को select करें।
  • वहां पर Noc apply पर click करें।
  • अब अपने राज्य को चुने।
  • अपनी गाड़ी का Registration No. और RTO चुने।
  • Finally अब proceed करें और Form भरें।
Parivahan sewa
Parivahan sewa
NOC
Noc

Fees Required For NOC

Accordingly to CMVR 1989 Rule No. 81 एनओसी आवेदन के लिए अधिकृत फीस ₹100 है।

Documents Required for NOC Apply

आपको एनओसी आवेदन करने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

अब हम आपको NOC बनवाने के लिए सबसे पहले ट्रांसपोर्ट गाड़ियों के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते है।

उसके बाद प्राइवेट गाड़ी यानी कि नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए लगने वाले Documents की जानकारी देंगे।

A) For Non Transport (Private Vehicles) –

  1. Application in Form 28.
  2. Original Registration Certificate.
  3. Insurance Papers.
  4. Pollution Under Control Certificate.
  5. Tax Payment Receipt.
  6. Chasis No and Engine No Pencil Print.
  7. Signature of Vehicle Owner.

B) For Transport (Commercial Vehicles) –

  1. Permit Surrender Receipt.
  2. Challan Clearance Receipt.
  3. Tax Clearance Receipt.
  4. Fitness Clearance Receipt.
  5. Application in Form 28.
  6. Original Registration Certificate.
  7. Vehicle Insurance Papers.
  8. Pollution Under Control Certificate.
  9. Chasis and Engine No Pencil Print.
  10. Signature of Vehicle Owner.

एनओसी की वैधता

आवेदन करने के पश्चात जब एनओसी आपको जारी की जाती है। वह जारी करने की तिथि से 6 महीने के लिए मान्य होती है 6 महीने बाद वह एक्सपायर हो जाती है। Most Important कि आपको ये ध्यान रखना है की एनओसी एक्सपायर हो जाने के बाद आप उसे रिन्यू नहीं करवा सकते हैं।

So यह भी पढ़ें – जानिए गाड़ियों का फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे बनवाया जाता है

Obtain Process

सफलता पूर्वक आवेदन करने के बाद जब एनओसी के लिए आवेदन आपका पूर्ण हो जाता है। सभी दस्तावेज आप जमा कर देते हैं आवश्यक फीस आप जमा कर देते हैं। सही तरीके से आवेदन करने के बाद आपको कम से कम 15 Days और अधिकतम 30 Days के अंदर एनओसी जारी कर दी जाती है। Presently एनओसी को आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आरटीओ में जाकर भी ले सकते हैं।

So यह भी पढ़ें – गाड़ियों को चलाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज होने चाहिए

NOC Form
NOC Form
Copyright ©️ Technical Alokji

Conclusion

अंत में (At last) अब हम कह सकते हैं कि अब आप सभी को एनओसी आवेदन के संबंध में आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गई है। अगर अभी भी कुछ ना समझ में आया हो तो आप यहां पर मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, या फिर आप मुझे इंस्टाग्राम, ट्विटर या फेसबुक पेज पर सोशल मीडिया हैंडल्स का उपयोग करते हुए अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।

अपना कीमती समय देकर हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए आपका दिल की गहराइयों से प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद।

FAQS: NOC

क्या एनओसी ऑनलाइन बनवा सकते हैं ?

जी हां आप एनओसी का आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

NOC की वैधता कितनी होती है ?

एनओसी की वैधता मात्र 6 माह होती है।

NOC की फीस कितनी होती है ?

एनओसी आवेदन करने की फीस ₹100 होती है।

एनओसी कितने दिनों में बन जाती है ?

NOC कम से कम 15 और अधिकतम 30 दिनों के अंदर बनाई जाती है।

क्या हम NOC को रिन्यू करवा सकते हैं ?

Generally एनओसी को आप रिन्यूअल नहीं करवा सकते हैं।

Transport एवं RTO से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Leave a comment