PSV Badge: जानिए पीएसवी बैज कैसे बनता है | PSV Badge Apply Process

Estimated reading time: 6 minutes

PSV Badge: इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं पीएसवी बैज कैसे बनवाया जाता है ? एवं यह क्या होता है ? पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलेगी, इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Introduction: PSV Badge

पीएसवी बैज एक प्रकार का बिल्ला होता है ! जो की सभी केंद्रीय, राज्य बस के ड्राइवर, स्कूल बस के ड्राइवर एवं ऑटो, टैक्सी, शटलर के ड्राइवरों और कंडक्टरों को पहनना पड़ता है।

  • पीएसवी बैज का फुल फॉर्म Public Service Vehicle होता है।
  • PSV Badge कुछ Commercial Vehicles के ड्राइवर के लिए भी अनिवार्य है।
  • पीएसवी बैज अब कार्ड में जारी किए जाते हैं पहले इसका एक बिल्ला होता था।
  • पहले के समय में पीएसवी बैज आपकी शर्ट में लगाया जाता था।
  • अगर आप अपने LMV – NT लाइसेंस से कमर्शियल वाहन चलाना चाहते हैं। या फिर अपने एलएमवी लाइसेंस से मोटरसाइकिल चलाना चाहते हैं। तब ऐसे कुछ स्पेशल केस में भी आपको पीएसवी बैज अपने साथ रखना पड़ेता है।
Psv badge
Psv badge

Advantage of PSV Badge

आइए अब आपको जानकारी देते हैं कि पीएसवी बैज बनाने पर आपको क्या क्या लाभ होगा –

  • विशेष रूप से आर्थिक सहायता मिलती है, उदाहरण के तौर पर (for example) दिल्ली सरकार ने ऑटो टैक्सी चालकों को लॉकडाउन में पांच ₹5000- ₹5000 आर्थिक सहायता दी थी।
  • PSV Badge के साथ Auto and Taxi एवं ग्रामीण सेवा के वाहन खरीदने में छूट मिलती है।
  • मूल रूप से रोजगार प्राप्त करने में सहायक होता है आपका पीएसवी बैच।
  • अलग-अलग प्रकार की गाड़ियां चला सकते हैं।

Conditions for Making The Badge

  • पीएसवी बैज बनाने के लिए आपके पास पहले से बना एक वर्ष पुराना LMV लाइसेंस होना चाहिए।
  • पीएसवी बैज बनाने के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते है आरटीओ अथॉरिटी जाने की जरूरत नहीं है।
PSV Badge
PSV badge

Documents Required for PSV Badge

  1. 1 Year Old LMV Driving Licence.
  2. Proof of Address.
  3. Proof of Age.
  4. FORM 1A.
  5. Police Verification.
  6. Refresher Course.
  7. Acknowledgement Receipt.
  8. Fees Receipt.

NOTE-

Proof of Address: एड्रेस प्रूफ में आप अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस कनेक्शन बिल, वाटर सप्लाई बिल, या हाउस रेंट एग्रीमेंट बिल आदि जैसे दस्तावेज दे सकते हैं।

Proof of Age: प्रूफ आफ ऐज में आप अपना जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, हाईस्कूल का प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज दे सकते हैं।

FORM 1A: पीएसवी बैज बनाने के लिए आपको Form 1A भी देना होता है, यह मेडिकल सर्टिफिकेट होता है।

Refresher Course: रिफ्रेशर कोर्स आपको किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर से करना होता है।

Fees Receipt: आपको निर्धारित फीस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जमा करनी होगी और उसकी एक रसीद प्रिंट करके रखती होगी।

Read Also – ड्राइविंग लाइसेंस में पता कैसे बदलवाएं

Fees Required for PSV Badge

  1. Badge Fees – ₹200
  2. Form 7 or Smart Card Fees – ₹200
  3. Medical Certificate Fees – ₹100
  4. Police Verification – ₹250 Approx
  5. Refresher Course – ₹500 Approx
  6. Hence Total Fees is to ₹1250 for Making the Public Service Vehicle Badge in India.
Auto
Auto

Apply Procedure

  1. पीएसवी बैज बनाने के लिए आपको भारत सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा उसके लिए आप यहां पर क्लिक करें
  2. परिवहन सेवा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आप सभी को ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. अब आपको अपना राज्य चुनना होगा।
  4. इसलिए अब आपको डीएल सर्विसेज वाले ऑप्शन पर जाना है।
  5. अब आपको No 4 option पे जाना है Issue of PSV Badge to Driver.
  6. अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और डेट ऑफ बर्थ को दर्ज करना होगा।
  7. अब आप गेट डीटेल्स वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  8. अपना पूरा फार्म भरे।
  9. अंत में अब अपनी एक्नॉलेजमेंट रसीद को प्रिंट करके रख लें।

So यह भी पढ़ें – गाड़ियों के लिए NOC कैसे बनवाएं

Obtaining Process of the Badge

सफलता पूर्वक आवेदन करने के पश्चात आपको को पीएसवी बैज कम से कम 15 दिन और अधिकतम 30 दिनों के अंदर आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है।

PSV badge
Psv badge

यदि आपने उसी समय पर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन किया है। आपके ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड में पीएसवी बैज नंबर प्रिंट होकर आता है।

आवेदन करते वक्त आपको ये ध्यान रखना है कि आपने जो पता दिया है वह बिल्कुल ही सही है।

जबकि पता गलत होने पर आपका पीएसवी बैज आपके घर के पते नही भेजा जा सकेगा।

खास तौर पर किसी-किसी राज्यों में पीएसवी बैज नंबर के साथ एक बिल्ला भी आपको दिया जाता है ! जिसको आपको अपनी शर्ट में लगाना होता है।

Copyright ©️ Technical Alokji

Conclusion

अतः अंत में अब हम यह कह सकते हैं कि आपको PSV Badge बनाने के संबंध में पूरी जानकारी मिल चुकी है। अगर आप सभी को अभी भी कुछ ना समझ में आया हो तो आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स का उपयोग करके व्यक्तिगत प्रश्न एवं सुझाव दे सकते हैं।

अपना कीमती समय देकर हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए दिल की गहराइयों से प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद।

FAQS: PSV Badge

PSV Badge क्या होता है ?

पीएसवी बैज एक प्रकार का बिल्ला होता है जो कि ड्राइवर एवं कंडक्टरों के लिए बनाया जाता है।

पीएसवी बैज कहां से बनवाएं ?

Psv Badge को आप अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस से बनवा सकते हैं।

PSV Badge बनवाने की फीस क्या होती है ?

पीएसबी बैज बनवाने की फीस आपके राज्य के ऊपर निर्धारित होती है ! इसकी फीस ₹1000 से ₹1500 के बीच में होती है।

पीएसबी बैज बनवाने के लिए कौन से दस्तावेज होने चाहिए ?

पीएसवी बैज बनाने के लिए आपके पास 1 वर्ष पुराना एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

What is the Full Form of PSV Badge ?

Public Service Vehicle Badge.

Transport एवं RTO से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Leave a comment