Types of Driving Licence in India | ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं

Estimated reading time: 5 minutes

Types of Driving Licence in India का मतलब होता है कि भारत में कितने प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस होते हैं। भारत में ड्राइविंग लाइसेंस तो सभी बनवाना चाहते हैं।

उनको अक्सर यह नहीं पता होता है कि किस वर्ग के लिए कौन सा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जाता है। आज के इस आर्टिकल पोस्ट को आप शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ेंगे तो आपकी ये जिज्ञासा खत्म हो जाएगी कि भारत में कौन से वर्ग के लिए कौन सा लाइसेंस बनाया जाता है।

Types of Driving Licence India

  1. MCX – 50CC
  2. MCWG
  3. MCWOG
  4. LMV-NT
  5. LMV-TR
  6. 3W-NT
  7. 3W-TR
  8. TRANS
  9. LMV- TRACTOR
  10. ADPVH-1
  11. ADPVH-2
  12. LMV-TT
  13. LMV
  14. RDRLR
  15. OTHVEH
  16. MCWG-T
  17. MCWOG-T
  18. LDRXCV
  19. CRANE
  20. FLKIT
  21. CNEQP
  22. HPMV
  23. HGMV
  24. HTV
  25. HAZ
  26. PSVBUS
  27. PVTBUS
  28. BRIGS
  29. TRAILER

So यह भी पढ़ें – एलएमवी लाइसेंस धारकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी जानिए

Driving licence
Driving licence

So यह भी पढ़ें – New Rules For Driving Licence in India

Full Form: Driving Licence Categories

  • MCX-50CC :- इस प्रकार के लाइसेंस को 50 CC के अंदर की गाड़ियों को चलाने के लिए बनाया जाता है।
  • MCWG :- The Full Form is Motorcycle With Gear ऐसे लाइसेंस से आप गियर वाले दो पहिया वाहनों को चला सकते हैं।
  • MCWOG :- The Full Form is Motorcycle Without Gear ऐसे लाइसेंस से आप बिना गियर वाली दो पहिया वाहनों को चला सकते हैं।
  • LMV-NT :- The Full Form is Light Motor Vehicle for Non Transport इस प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस से आप प्राइवेट 4 व्हीलर चला सकते हैं।
  • LMV-TR :- The Full Form is Light Motor Vehicle for Transport ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस से आप कमर्शियल 4 व्हीलर चला सकते हैं।
  • 3W-NT :- The Full Form is Three Wheeler For Non Transport ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस से आप प्राइवेट 3 व्हीलर चला सकते हैं।
  • 3W-TR :- The Full Form is Three Wheeler For Transport ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस से आप कमर्शियल 3 व्हीलर चला सकते है।
  • TRANS :- The Full Form is Transport Licence ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस से आप कमर्शियल मालवाहक और पैसेंजर दोनों प्रकार की गाड़ियां चला सकते हैं।
  • LMV- TRACTOR :- यह ड्राइविंग लाइसेंस ट्रैक्टर को चलाने के लिए बनाया जाता है।
  • ADPVH-1 :- The Full Form is Adapted Vehicle 1 ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस दिव्यांगजनों के लिए बनाए जाते है जिससे दो पहिया वाहन चला सकते हैं।
  • ADPVH-2 :- The Full Form is Adapted Vehicle 2 ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस दिव्यांगजनों के लिए बनाए जाते है जिससे चार पहिया वाहन चला सकते हैं।
  • LMV-TT :- The Full Form is Light Motor Vehicle For Tractor and Trolley ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस से आप ट्रैक्टर और ट्राली दोनों चला सकते हैं।
  • LMV :- The Full Form is Light Motor Vehicle ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस से आप 7500kg के अन्दर गाड़ियां चल सकते हैं।
  • RDRLR :- Road Roller Vehicle इस प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस से आप रोड रोलर चला सकते हैं।
Driving Licence Categories
Driving licence Categories

Full Form: Types of Driving Licence in India

  • OTHVEH :- Basically The Full Form is Other vehicles.
  • MCWG-T :- So The Full Form is Motorcycle With Gear For Transport.
  • MCWOG-T :- The Full Form is Motorcycle Without Gear For Transport.
  • LDRXCV :- The Full Form is Lodar and Excavator ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस से आप जेसीबी as well as एक्सावेटर चला सकते हैं।
  • CRANE :- इस प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस को क्रेन चलाने के लिए बनवाया जाता है।
  • CNEQP :- The Full Form is Constructional Equipment ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस से आप निर्माण कार्य को करने वाले वाहनों को चला सकते हैं।
  • FLKIT :- ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस से आप फोर्कलिफ्ट चला सकते हैं।
  • HPMV :- The Full Form is Heavy Passenger Motor Vehicle ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस से आप केंद्र व राज्य सरकार की बसो को चला सकते हैं।
  • HGMV :- The Full Form is Heavy Goods Motor Vehicle ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस से आप मालवाहक भारी गाड़ियां चला सकते हैं।
  • HTV :- The Full Form is Heavy Transport Vehicle ऐसे लाइसेंस से आप हैवी ट्रांसपोर्ट गाड़ियां चल सकते हैं।
  • HAZ :- The Full Form is “Hazardous Categories” ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस से आप ऑयल टैंकर केमिकल व्हीकल गैस व्हीकल etc चला सकते हैं।
  • PSVBUS :- The Full Form is Public Service Vehicle Buses.
  • PVTBUS :- The Full Form is Private Buses.
  • BRIGS :- The Full Form is Boring Rigs.
  • TRAILER :- ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस से आप ट्रेलर चला सकते हैं।

NOTE –

इनमें से किसी भी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस को बनाने के लिए आप भारत सरकार की ऑफिशल वेबसाइट परिवाहन सेवा पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. इन ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी भी लाइसेंस को आप ऑनलाइन घर बैठे भी बनवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस के साथ लिंक करना होगा।
  2. कमर्शियल या हैवी लाइसेंस को बनवाने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला लेकर कम से कम 6 सप्ताह का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है।

आप इस विषय पर आप यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं।

Copyright ©️ Technical Alokji

Conclusion

अतः हम आपसे उम्मीद करते हैं कि अब आपको भारत में बनाए जाने वाले सभी प्रकार के Driving Licence Categories की पूरी जानकारी मिल चुकी है। और आपको सब कुछ समझ में आ चुका है।अगर आप को अभी भी कुछ ना समझ में आया हो तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक एक बार ध्यान से दोबारा जरूर पढ़ें। अगर फिर भी ना समझ में आए तो आप हमसे सीधे सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर अपने प्रश्न एवं सुझाव हमें भेज सकते हैं। अपना कीमती समय देकर हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत प्रेम सहित धन्यवाद।

Transport एवं RTO से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Leave a comment